दैनिक आयोजन
इकाई का नाम – : बसेरा लौटा दो
पाठभाग का नाम –: हाथी के साथी (घटना )
समस्या : भारी मात्रा में जंगल की कटाई पशु-पक्षियों की भूखमरी एवं बाघर हो जाने की वजह बन जाती है।
सहायक सामग्री - पशु-पक्षीयों पर होनेवाले अत्याचार पर आधारित वृत्तचित्र के क्लिपिंग ।
कोई रपट -समाचार पत्र में छपे चित्र आदि।
प्रक्रिया -
हाथी पर होनेवाले अत्याचार पर आधारित वृत्तचित्र का भाग का प्रदर्शन ।
इस पर चर्चा
इसकेलिए छोटे प्रश्न पूछें-
जैसे-
• जीव जंतुओं पर अत्याचार होने से प्रकृति संतुलन में क्या कोई असर होता तो उसके क्या- क्या कारण हो सकते है ?
चर्चा का संक्षिप्तीकरण
• मानव जानवरों को पीड़ा पहुँचाए और उनकी हत्या करें तो निरीह बेसहारा जानवर क्या करें ?
वे हारकर कभी खेत और कभी घर बरबाद करके मानव के कारनामों का बदला लेते है।
हाथी के साथी -शीर्षक रचना एक सच्ची घटना पर आधारित है।
"हाथी के साथी" की वाचन प्रक्रिया
दलों में बैठकर आशयों का आदान -प्रदान
आ क्या आशय ग्रहण केलिए सहायक प्रश्न
> हाथी के बेघर हो जाने का क्या तात्पर्य है ?
> किसी के बेघर हो जाने पर क्या होता है ?ं
> जंगली जानवरों के बेघर हो जाने का क्या असर पड़ता है ?
> रौंद डालना - मुहावरे से आपने क्या समझा है ?
> पशु-पक्षियों को मारना कानूनी जुर्म है। यह जानते हुए भी मनुष्य उनके प्रति कैसा
व्यवहार करते है ?
> ज़ोर से बिजली का झटका लगा और वह मर गया - इसके समान कोई घटना
अनुभव में है तो सुनाएँ ।
> हाथी के बेघर होने में मानवसमाज का असंगतिपूर्ण विकास कहाँ तक ज़िम्मेदार है?
> गाँववालेों की जगह अगर आप होते तो मरे हुए हाथी के साथ कैसा व्यवहार करते?
संकलन कार्य
पाठ के विषय से संबन्धित चित्र इकट्ठा करें।
Popular Posts
-
नदी की आत्मकथा मैं अपने पिता पवित्र हिमालय का प्यार पाकर पली थी। तब मैं कितनी खुशी में थी। बड़ी मजबूत ,ओज -भरी नदी थी।कल-कल करके ...
-
बसेरा लौटा दो आस्वादन टिप्पणी( नदी और साबुन) वार्तालाप (गौरा) संगोष्ठी(प्रकृति हमारी माँ और पशु-पक्षी हमारे सहचर) रपट (हाथी के साथी) उद् ...
-
समस्याक्षेत्र : जलस्थल संसाधनों के प्रबंधन में वैज्ञानिकता का अभाव। आशय एवं धारणाएँ : प्रकृति पर मानव के अनियंत्रित हस्तक्षेप से प्राक...
-
जैनी की डायरी आज कैसा दिन था.....। सबेरे से ही बारिश थी।दूपहर से घनघोर वर्षा…..फिर भी वे गए..।मैं ने...
-
गाय के साथ ग्वाला का निर्दयत्व फरूखाबाद - घर में दुग्ध-दोहन के लिए आए ग्वाले ने गाय को गुड़ मेंलपेटकर सूई खिलाई।पशु-चिकित्सकों ने अनेक...
-
गौरा रेखाचित्र की मुख्य घटनाओं का क्रमबद्ध उल्लेख करें। • महादेवीजी अपनी छोटी बहन श्यामा के घर से बछिया लाई। • परिचायक और परिवार...
-
महादेवी वर्मा की डायरी 18-7-2011 ...
-
मान लें कि मानव के अनियंत्रित हस्तक्षेप से प्रदूषित और नाशोन्मुख नदी किनारे के एक पेड़ से अपनी व्यथा सुनाती है। वह संभावित वार्तालाप तैयार क...
-
दैनिक आयोजन इकाई का नाम – : बसेरा लौटा दो पाठभाग का नाम –: हाथी के साथी (घटना ) समस्या : भारी मात्रा में जंगल की कटाई पशु...
No comments:
Post a Comment